प्रधानमंत्री जन्मदिन: पूरे सप्ताह चलेंगे कार्यक्रम,मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन. सामाजिक सरोकार के आयोजन भी होंगे. शास्त्रीय कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन
रोहतक, डिजिटल डेक्स।। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को पूरे सप्ताह धूमधाम से मनाया जायेगा। इस मौके पर संस्कार,संस्कृति व सहकार से ओत प्रोत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ये कार्यक्रम हरियाणा कला परिषद द्वारा रोहतक मंडल में विभिन्न अलग-अलग जगहों पर होंगे।
यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के ओएसडी प्रचार तथा हरियाणा कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक गजेंद्र फौगाट ने बताया कि नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हरियाणा कला परिषद व समिति द्वारा रक्तदान शिविर, मंडल स्तरीय कला प्रतियोगिता तथा शास्त्रीय संगीत, रागनी उत्सव तथा सांग उत्सव कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इसी कड़ी में 𝟏𝟕 सितम्बर शाम को शास्त्रीय गायन का आयोजन महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में किया जाएगा। 𝟏𝟖 को बरोना गांव में रागनी उत्सव का आयोजन किया जाएगा। 𝟏𝟗 को निंदाणा में सांग उत्सव का आयोजन है। 𝟐𝟎 को डिजीटल मंच पर भजन संध्या का आयोजन होगा। 𝟐𝟏 को पीजीआई रोहतक में रक्तदान शिविर लगवाया जायेगा। 𝟐𝟐 से मंडल स्तरीय कला प्रतियोगिता का आयोजन सुपवा में होगा।
𝟐𝟑 को रक्तदान शिविर सोनीपत रोड़ स्थित रंगशाला में लगवाया जायेगा। हरियाणा कला परिषद तथा कला संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मंडल स्तरीय कला प्रतियोगिताओं के आयोजन में निशुल्क प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर जाकर 𝟏𝟔 सितम्बर तक आवेदन किया जा सकता है जोकि 𝟐𝟐 से 𝟐𝟒 सितम्बर रोहतक में होगी।
फौगाट ने बताया कि मुख्यमन्त्री मनोहरलाल ने स्वयं प्रधानमंत्री मोदी के साथ लंबे समय तक सामाजिक सेवा की है। हरियाणा कला परिषद द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आह्वान पर प्रदेश भर में कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बहुतायत में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
फौगाट ने बताया कि मुख्यमन्त्री मनोहरलाल ने स्वयं प्रधानमंत्री मोदी के साथ लंबे समय तक सामाजिक सेवा की है। हरियाणा कला परिषद द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आह्वान पर प्रदेश भर में कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बहुतायत में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्यमन्त्री मनोहरलाल स्वयं हरियाणा की कला एवं संस्कृति में गहन रुचि रखते हैं और समय-समय पर उनके द्वारा इसा म्हारा हरियाणा की चंद पक्तियां गाई भी जाती हैं। इसलिए अबकी बार मोदी के जन्मदिवस को सांस्कृतिक एकता व संस्कार यात्रा के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।
रादौर, गांव पालेवाला से एक किसान के खेत में लगे 16 केवी के ट्रांस्फार्मर से चोरों ने हजारों का सामान चोरी कर लिया..
ये
भी पढ़ें..
